Breaking

Friday, September 4, 2020

75 डिसमिल के पैसे देकर डेढ़ एकड़ से ज्यादा की रजिस्ट्री, एक गिरफ्तार

जमीन की खरीदी-बिक्री के मामले में फर्जीवाड़ा के मामले में पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है। सिटी कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि कुड़कानार में रहने वाले मनीराम ने अपने भाई तुलसीराम से कहा कि वह अपने पैतृक जमीन जो कुल 5 एकड़ 5 डिसमिल है उसमें से अपने हिस्से की 75 डिसमिल जमीन बेचना चाहता है। ऐसे में तुलसीराम को कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए कुछ दस्तखत करने पड़ेंगे। तुलसीराम इसके लिए तैयार हो गया और उसने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में खाता खुलवाया और रजिस्ट्रार कार्यालय में जाकर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिया।
तुलसीराम को पता चला कि 75 डिसमिल भूमि के साथ तुलसीराम के हिस्से की 1 एकड़ 90 डिसमिल जमीन को मनीराम ने धोखे से बेच दी है। इसके बाद जब तुलसी को ठगी का एहसास हुआ तो उसने इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज करवाई। इसके बाद मामले की जांच की गई तो तुलसी की शिकायत सही पाई गई। मामले में मनीराम के अलावा खरीददार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई। मनीराम को गिरफ्तार कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Registry of more than one and a half acres by paying 75 dismil, one arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GreHeh

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages