Breaking

Wednesday, September 16, 2020

साकची में लेदरवर्ल्ड शोरूम से 95 लाख रुपए का सामान चोरी, थाने में मामला दर्ज, मनोहर सिंह और देवेंद्रपाल सिंह पर रंजन ऋषभ ने लगाया आराेप

साकची थाना क्षेत्र के डालडा लाइन स्थित मेसर्स लेदरवर्ल्ड (इवरयूथ फैशन फुटओवर) शोरूम से 95 लाख रुपए के जूता व शोकेस की चोरी कर ली गई। कोलकाता सॉक्ट लेक सिटी निवासी रंजन ऋषभ ने इस संबंध में साकची थाना में मनोहर सिंह तथा देवेंद्रपाल सिंह के खिलाफ चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में रंजन ने एसएसपी को लिखित शिकायत देकर मामले के आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। रंजन ने बताया कि मेसर्स लेदरवल्ड के वे मालिक है। 25 मई 2018 को हमारी कंपनी के साथ मनोहर सिंह ने एकरारनामा कर वर्ष वर्ष 2003 से किरायेदार हैं।

दुकान का किराया नियमित रूप से देते आ रहे हैं। 20 फरवरी 19 को मनोहर सिंह तथा उनके बेटे देवेंद्रपाल सिंह ने कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर दुकान की चाबी और पैडलोक छीन लिया। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी। इस संबंध में सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया। कोविड-19 के कारण दुकान बंद होने के बाद भी किराया देते रहा हूं। 3 सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे कर्मचारी राजेश कुमार दुकान खोलने गए तो देखा कि दुकान के तीनों पैडलोक का पीछे से दरवाजा हटा दिया गया है। मनोहर और उनका बेटा कुछ लोगों के साथ मिलकर दुकान से 45 लाख का साज-सज्जा तथा 50 लाख का जूता का स्टॉक चोरी कर लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranchi Rishabh invites Manohar Singh and Devendra Pal Singh for a case of theft of goods worth Rs 95 lakh from a leatherworld showroom in Sakchi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H5iP41

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages