Breaking

Wednesday, September 16, 2020

पिछले साल से ज्यादा वाहनों की हुई बुकिंग, दाेपहिया वाहन अधिक बिके, एक से पांच फीट तक की प्रतिमा की खूब बिक्री हुई

विश्वकर्मा पूजा गुरुवार को है। इस मौके पर शहर में 500 से अधिक गाड़ियों की बुकिंग हुई है। इनमें 350 दोपहिया हैं। बुधवार को 150 से अधिक दोपहिया की बिक्री हुई। पिछले वर्ष लगभग 400 गाड़ियों की बुकिंग हुई थी, जिसमें 270 दोपहिया और 130 कारें शामिल थीं।

गाड़ियों की धुलाई- बाइक से 100, कार के 300 रु. तक वसूले

अरम दिनाें में बाइक की धुलाई का चार्ज 60 और कार का 150 रुपए है। लेकिन डिमांड अधिक होने के कारण बाइक से 100 और कार के 300 रु. तक वसूले गए।

500 से अधिक गाड़ियों की बुकिंग, आज होगी डिलीवरी

विश्वकर्मा पूजा पर आम दिनों से ज्यादा गाड़ियों की डिमांड होती है। इस बार पिछले साल से अधिक बुकिंग हुई है। डिलीवरी गुरुवार को की जाएगी।

-विपुल विनोय, मैनेजर, हीरो बाइक, साकची

लॉकडाउन का प्रभाव कम हो गया है। पितृपक्ष समाप्त हो रहा है, ऐसे में दो पहिया के साथ कार की भी बुकिंग हुई है। दो पहिया की मांग ज्यादा है।

-अशोक भालोटिया, मालिक, भालोटिया ऑटोमोबाइल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाजारों में बिक्री के लिए रखीं प्रतिमाएं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c30K24

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages