Breaking

Wednesday, September 16, 2020

पहली बार 75 संक्रमित, जंगलवार में 23 तो कच्चे चौकी में 10 मरीज

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को अबतक पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 75 पाॅजिटिव पाए गए। इसके पूर्व एक दिन में सर्वाधिक पॉजिटिव मिलने का आंकड़ा 54 था। बुधवार को मिले नए केस में एक बार फिर जंगलवार में मिले 23 पॉजिटिव में जवानों के साथ उनका परिवार भी शामिल है। कच्चे चौकी में एक साथ 10 जवान पॉजिटिव पाए गए हैं। कुहचे, जाड़ेकुर्से व चारगांव कैंप में भी कुल 7 जवान पॉजिटिव पाए गए हैं।
बुधवार को जंगलवार में मिले 23 केस में 11 जवान व 12 उनके परिवार के लोग शामिल हैं। इनमें दो साल तक के छोट-छोटे बच्चे भी हैं। इनमें किसी में कोरोना के लक्षण नहीं होने से सभी को जंगलवार में बने कोविड अस्पताल में ही क्वारेन्टाइन किया गया है। पिछले चार दिनों में जंगलवार में अबतक कुल 79 पॉजिटिव मिले हैं, इनमें 67 जवान हैं। कालेज में जवानों के कोरोना जांच की प्रक्रिया जारी है। कुछ जवानों व अफसरों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है।

...मुझे क्या पता था रिपोर्ट में कोरोना निकल जाएगा
आदिवासी विकास शाखा रायपुर में पदस्थ सहायक संचालक सरकारी कार्य से कांकेर पहुंचे थे। यहां कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इस संबंध में सहायक संचालक से चर्चा की गई तो उनका जवाब था मुझे क्या पता था कोरोना निकल जाएगा। मैंने तो मजाक में अपना टेस्ट कराया था। पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए लोगों को तत्काल होम आइसोलेशन में जाने कहा गया। अधिकारी को एम्बुंलेंस से रायपुर रेफर किया गया।

जानिए, बुधवार को जिले में मिले पॉजिटिव मरीज

  • कांकेर शहर - 4 (पीएनबी 1, मांझापारा 1, अलबेलापारा 1, कांकेर 1)
  • कांकेर ग्रामीण - 26 (जंगलवार कालेज 23, गोविंदपुर 1, पंडरीपानी 2)
  • अंतागढ़ शहर -7 (गढ़पारा 1, उपरपारा 1, शीतलापारा 5)
  • अंतागढ़ ग्रामीण- 14 (अमोड़ी 1, चारगांव सीएएफ कैंप 1, बोंदानार 1, कुहचे एसएसबी कैंप 5, बड़े तोपाल 4, देहारीपारा 2)
  • भानुप्रतापपुर शहर - 7 (भानुप्रतापपुर 7)
  • भानुप्रतापपुर ग्रामीण -12 (संबलपुर 1, कच्चे थाना 10, जेपरा 1)
  • नरहरपुर ग्रामीण- 3 (डंवरखार 1, पुरियारा 2 )
  • दुर्गूकोंदल ग्रामीण - 2 (चिहरो 1, जाड़ेकुर्से कैंप 1)

कांकेर में व्यापारी की पत्नी पॉजिटिव मिली
शहर में अब कोरोना व्यापारियों के बाद उनके परिवार में भी मिलने लगा है। पुराना बसस्टेंड स्थित मशीनरी दुकान के गोविंदपुर निवासी व्यापारी की पत्नी को पॉजिटिव पाया गया। मांझापारा में एक और किराना व्यापारी पॉजिटिव पाया गया। व्यापारी ने बताया उसकी दुकान कोरर में है। कुछ दिनों से बुखार आने पर टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। व्यापारी के संपर्क में आने वालों जांच की जा रही है।

16 सितंबर को जिले में कोरोना की स्थिति

  • बुधवार को मिले पॉजिटिव - 75
  • 1233 - कुल पॉजिटिव
  • 469 - कुल एक्टिव
  • 25 - बुधवार को डिस्चार्ज
  • 11 - कुल मौत

बैंक कर्मचारी पॉजिटिव
दूसरे दिन फिर पीएनबी के एक कर्मचारी को पॉजिटिव पाया गया है। इसके पूर्व यहां का गार्ड पॉजिटिव मिला था। अंतागढ़ में एसबीआई के प्यून को पॉजिटिव पाया गया है।
भानुप्रतापपुर में एक परिवार में 7 व शिक्षक संक्रमित
भानुप्रतापपुर में एक ही परिवार में 7 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है। इसमें 5 से 12 वर्ष के छोटे बच्चे भी हैं। संबलपुर में एक शिक्षक पॉजिटिव मिला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33zQmLo

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages