Breaking

Wednesday, September 16, 2020

नया बाजार में स्ट्रीट वेंडर जोन, कचरा डंपिंग को शिफ्ट करने का दिया आदेश, जुगसलाई में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी

जुगसलाई में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निरीक्षण करने बुधवार काे डीसी सूरज कुमार पहुंचे। साथ ही रेलवे, पथ निर्माण विभाग व जुगसलाई नगर परिषद के अधिकारियों के साथ आरओबी के अलावा इलाके में चल रही योजनाओं का भी जायजा लिया। डीसी ने कहा कि जुगसलाई में बुनियादी संरचना को विकसित करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा। इसके लिए सरकारी मशीनरी के साथ-साथ टाटा पिगमेंट व टाटा स्टील प्रबंधन की सहभागिता पर भी डीसी ने जोर दी। डीसी ने कहा कि जुगसलाई को सड़क जाम की स्थिति से निजात दिलाना जरूरी है।

अंडरब्रिज के पास होने वाले जलजमाव से निजात पाने के लिए कार्ययोजना बनाने का आदेश जुस्को को दिया है। साथ ही रेलवे स्टेशन के इन गेट और आउट गेट के पास लैंडस्केपिंग, पेयजल व्यवस्था, यात्री शेड निर्माण पर विचार विमर्श हुआ। नया बाजार में स्ट्रीट वेंडर जोन विकसित करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव को डीपीआर बनाने का आदेश दिया। शिव घाट में छठ घाट निर्माण, एक टीओपी निर्माण का प्रस्ताव तथा वहां हो रहे कचरा डंपिंग को अन्यत्र करने की शिफ्ट करने पर बल दिया। ईदगाह मैदान के सौंदर्यीकरण, ईदगाह मैदान के बगल में कब्रिस्तान के पास स्ट्रीट वेंडर, सब्जी मार्केट निर्माण के संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश दिया गया है। खडेश्वर धाम में छठ घाट और पार्क निर्माण आदि क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद डीसी ने डीपीआर बनाने का आदेश दिया। रेलवे फुटओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर चुनाभट्टी बस्ती को अन्यत्र िशफ्ट किया जाना है, जिसकी जानकारी ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Orders ordered to shift street vendor zone, garbage dumping in Naya Bazar, DC arrived to inspect railway overbridge under construction in Jugsalai


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RCn9tq

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages