प्रदेश भाजपा महामंत्री आदित्य साहू ने झामुमो पर आरोप लगाया है कि अपराध और भ्रष्टाचार के घाट पर स्नान करनेवाले छठ पूजा की महिमा क्या जानें। छठ व्रत का जितना अपमान झामुमो ने किया है, उतना मुगलों या अंग्रेजों ने भी नहीं किया होगा। हिंदू धर्म के पूजा-पाठ को इन्होंने जाति में बांटा है। सबसे पहले इन पर जाति विद्वेष फैलाने का केस दर्ज होना चाहिए। राज्य की जनता कभी माफ नहीं करेगी। झामुमो को सनातन परंपरा और धर्म-कर्म से कुछ भी लेना-देना नहीं।
ये तो सत्ता लोलुपता और तुष्टीकरण में सब कुछ भूल गए हैं, तभी तो झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को छठ व्रतियों का अपमान किया। सिर्फ भाजपा नेताओं पर केस दर्ज करने की बात कह कर झामुमो ने यह बता दिया कि तुगलकी फरमान को भाजपा ने ही वापस करवाया है। झामुमो- कांग्रेस का पत्र केवल दिखावा था।
झामुमो बताए, अग्रवाल बंधु की डायरी में किस-किस घाट का उल्लेख : आदित्य ने कहा कि झामुमो को बताना चाहिए कि कोलकाता के अग्रवाल बंधु के घर मिली डायरी में किस-किस घाट का उल्लेख है। कोयला, बालू एवं पत्थर तस्करी के घाट का पानी कैसा है। सैकड़ों लोगों के ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग घाट का पानी कैसा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nDDr3p
No comments:
Post a Comment