Breaking

Wednesday, December 30, 2020

28 दिन में किसानों ने बेच दिया 21 हजार क्विंटल धान

बस्तर जिले में नए धान उपार्जन केंद्र बनने से किसानों को राहत मिली है। शासन द्वारा इस वर्ष धान खरीदी के लिए कोलेंग और एरपुण्ड जैसे बीहड़ क्षेत्रों के साथ ही मंगनार और मधोता में भी नए धान खरीदी केंद्र खोले गए हैैं। 28 दिन में किसानों ने 21 हजार क्विंटल धान बेचा है।
कोलेंग क्षेत्र के छिंदगुर और कांदानार, मुण्डागुड़ा के किसान 25 किलोमीटर दूर दरभा धान बेचने के लिए जाते थे। वहीं एरपुण्ड क्षेत्र के हर्राकोड़ेर, पिच्चीकोड़ेर, बोदली, मालेवाही आदि गांव के किसानांे को बिंता जाकर धान बेचना पड़ता था। घोटिया समिति में एक और धान उपार्जन केन्द्र की स्थापना लगभग 15 किलोमीटर दूर मधोता में की गई है और करपावंड समिति के तहत लगभग दस किलोमीटर दूर मंगनार में एक नया धान खोला गया है। घोटिया में पहले लगभग 800 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farmers sold 21 thousand quintals of paddy in 28 days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WZNWmp

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages