Breaking

Friday, January 1, 2021

रावघाट प्रभावित 22 गांवों में वन विभाग कराएगा 36 करोड़ के कार्य

वन विभाग द्वारा रावघाट परियोजना के 22 प्रभावित गांवों में इको के माध्यम से वन विभाग 36 करोड़ के विकास कार्य कराएगा। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पीने का पानी, सिंचाई के साधन, बिजली, सड़क का काम करने के साथ ही क्षेत्र के पढ़े लिखे युवाओं को स्कील डवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को वन विश्राम गृह में बैठक हुई।
बैठक में प्रभावित क्षेत्रों के गांव के प्रतिनिधि और वन विभाग के अंतागढ, नारायणपुर वनमंडल के अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों ने बताया रावघाट परियोजना के अंतर्गत आने वाले 22 गांव के प्रतिनिधियों ने कांकेर कलेक्टर और नारायणपुर कलेक्टर को क्षेत्र के विकास के लिए 20 सूत्रीय मांग की थी। क्षेत्र में बीएसपी दवारा कोई विकास कार्य नहीं किया जा रहा है, 2010 से रावघाट परियोजना क्षेत्र के प्रभावित गांवों के विकास के लिए करोड़ों की राशि जमा है। इसका क्षेत्र में कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है।
इस अवसर पर एसडीओ फारेस्ट आईके गैंदरे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी सीएस ठाकुर, बीईओ प्रवीन चतुर्वेदी, जनपद अध्यक्ष बद्री नाथ गावडे, अखिलेश चंदेल, विश्राम गावडे, सोनूराम, तेज बघेल, रविन्द्र बघेल, सुनील नुरेटी, सोमनाथ उसेंडी, बिंदेश्वर महावीर, हेमू दुग्गा, रामसाय दुग्गा, सोमजी कावडे आदि उपस्थित थे।

काम के बारे में ग्रामीणों से पूछा जाएगा
विधायक अनूप नाग ने संबधित विभागों व कलेक्टर से उक्त राशि का प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों से पूछकर और प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर मूलभूत समस्याओं पर कार्य करने कहा। इस पर शासन के निर्देशानुसार प्रभावित क्षेत्रों में कार्य करने के लिए वन विभाग को कार्य एजेंसी बनाया गया है। वन विभाग इको डवलपमेंट के माध्यम से बाकी विभागों को साथ लेकर प्रभावित क्षेत्रों में कार्य करेगी। संबंधित विभाग के अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों के गांव में जाकर सर्वे कर विकास के कार्यों की रूप रेखा तय कर कार्य करेंगे। अप्रैल माह से कार्य शुरू किया जाएगा। वन विभाग के भानुप्रतापपुर पूर्व वन मंडलाधिकारी मनीष कश्यप द्वारा प्रभावित क्षेत्रों से आए ग्रामीणों को ग्रामवार समस्याओं की जानकारी पूछने पर प्रभावित क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने क्रमवार समस्याओं से अवगत कराया। बीएमओ अशोक संभाकर ने बताया ताडोकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को फिलहाल पूर्ण सुविधा युक्त अस्पताल बनाने और उसमें सभी रोग विशेषज्ञ डॉ की नियुक्ति करने की बात कही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Forest department will do 36 crore works in 22 villages of Rawaghat affected


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o65eKl

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages