Breaking

Friday, January 1, 2021

सचिवों के बाद अब रोजगार सहायक भी हड़ताल पर

फरसगांव ब्लाक के पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक भी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा छग प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर 26 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। अब ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायक संघ द्वारा अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 30 दिसंबर बुधवार को कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी हैं। आंदोलनकारियों ने कहा कि हम 13-14 वर्षों तक मनरेगा के साथ-साथ अन्य काम कम मानदेय पर कर रहे हैं। इस दौरान उमेश पांडे, मोहन भारद्वाज, कुमेंद्र पांडे, बाबूचरण गांधी , सुर्जन कोर्राम , जयलाल जैन , डमरू आदि थे।

रोजगार सहायकों की मुख्य मांगें
जिन ग्राम पंचायतों को नगर निगम व नगर पंचायत में शामिल किया जा रहा है। वहां के रोजगार सहायकों को संबंधित निकायों में शामिल किया जाए या अन्य रिक्त ग्राम पंचायतों में सेवा पर रखा जावे। ग्राम रोजगार सहायकों को सचिव पद पर वरीयता के आधार पर सीधी भर्ती की जाए। यह मांग की जा रही है। फरसगांव सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण ने बताया कि कभी समय पर वेतन नहीं मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After the secretaries, the employment assistant is also on strike


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aZ5Y09

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages