Breaking

Friday, January 1, 2021

युवा कांग्रेसियों ने किसानों के समर्थन में निकाली मशाल रैली, कहा- केंद्र 3 कृषि कानून वापस ले

जिला युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को किसानों के समर्थन और तीन कृषि कानूनों के विरोध में मशाल रैली निकाली। इस दौरान जय स्तम्भ चौक पर 2 मिनट का मौन धारण कर किसान आंदोलन में शहीद वीर किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए गए। कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते केंद्र की सरकार को चेताया कि अगर किसानों के खिलाफ काले कानून को वापस नहीं लिया जाता तो युवा कांग्रेस आगे भी उग्र प्रदर्शन को बाध्य होगा। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है। नरेंद्र मोदी की सरकार अगर किसान हित मे कदम बढ़ाती है और काले कानून को वापस लेती है तो ठीक है, वरना युवा कांग्रेस किसान संगठनों के साथ संसद घेराव में भी कोंडागांव युवा कांग्रेस की सहभागिता रहेगी। इस दौरान जिला कांग्रेस मीडिया विभाग प्रभारी रितेश पटेल सहित युवा कांग्रेसी, समस्त प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता व किसान मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Youth Congressmen held torch rally in support of farmers, said- Center withdraw 3 agricultural laws


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rFDHSp

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages