Breaking

Wednesday, December 30, 2020

पीवी 51 में बन रहा अतिरिक्त कमरा दो साल बाद भी अधूरा

कोयलीबेड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जयपुर के ग्राम पीवी 51 में बन रहा प्राथमिक शाला भवन के अतिरिक्त कक्ष का निर्माण दो साल बाद भी अधूरा है। इसे पूर्ण कराने की मांग को लेकर छात्र युवा मंच गोंडाहूर ने निर्माण एजेंसी पंचायत को ज्ञापन सौंपा।
युवा मंच के प्रसंजीत सरकार, नीलकमल बढ़ई ने कहा शाला के लिए बना भवन काफी कंडम हो चुका है और बारिश आते ही कई महीनों तक भवन से पानी टपकता रहता है। हर वर्ष बारिश में झिल्ली लगाकर बच्चों को पढ़ाई करना पड़ता है। इसके बाद भी भवन से पानी टपकने की समस्या कम नहीं होती। कंडम होने के चलते इसके कभी भी गिरने का डर बना रहता है। इस समस्या के चलते ही शाला के लिए अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृती दी गई थी। लेकिन पंचायत की लापरवाही के चलते दो वर्ष से कार्य अधूरा पड़ा है। बच्चों को जान जोखिम में डाल कर अब भी पढ़ाई करना पड़ता है। भवन के निर्माण का जिम्मा पंचायत को दिया गया था और कार्य शुरू हुए दो वर्ष हो गए, लेकिन यह पूरा नहीं हो पाया। वर्तमान में शाला बंद होने के कारण इस वर्ष तो छात्रों को परेशान नहीं होना पड़ा। लेकिन पंचायत द्वारा निर्माण जल्द नहीं पूरा कराया गया तो आगे बच्चों को फिर कंडम भवन में बैठना पड़ेगा। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए अधूरे पड़े भवन का निर्माण शुरू कर इसे जल्द पूरा कराया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The additional room being built in PV 51 is still incomplete after two years


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rId92U

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages